उदयपुर.उदयपुर के कन्हैयालाल की हुई निमर्म हत्या के बाद सरकार ने मृतक के दोनों बेटों को सरकारी (Udaipur Murder Case) नौकरी देने के आदेश जारी किए थे. मंगलवार को राज्य सरकार के निर्देश पर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आदेश जारी करते हुए कन्हैया के दोनों बेटों को कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति दी है. जिसमें बेटे यश को कोष कार्यालय ग्रामीण उदयपुर में और तरुण को कोष कार्यालय शहर पद पर स्थापन किया गया है.
कन्हैयालाल साहू की दिनदहाड़े हुई हत्या को लेकर राज्य सरकार पर सवालिया निशान खड़े हुए, जिसके बाद सरकार (Kanhaiya lal sons to be appointed as junior assistant) ने पहले 31 लाख रुपये और नौकरी देने की बात कही थी. लेकिन दबाव के कारण मुआवजा राशि को 50 लाख रुपये और दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने के आदेश दिए.