राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Udaipur Murder Case : कन्हैया के दोनों बेटों को मिली कनिष्ठ सहायक की नौकरी, कलेक्टर ने जारी किए आदेश - Rajasthan Hindi news

उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या के बाद मंगलवार को आदेश जारी (Kanhaiya lal sons given government jobs) करते हुए मृतक के दोनों बेटों को कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति दी गई है. इसके अलावा पीड़ित परिवार को 50 लाख की मुआवजा राशि भी दी गई थी.

Udaipur Murder Case
कन्हैया के दोनों बेटों को मिली कनिष्ठ सहायक की नौकरी

By

Published : Jul 12, 2022, 7:01 PM IST

उदयपुर.उदयपुर के कन्हैयालाल की हुई निमर्म हत्या के बाद सरकार ने मृतक के दोनों बेटों को सरकारी (Udaipur Murder Case) नौकरी देने के आदेश जारी किए थे. मंगलवार को राज्य सरकार के निर्देश पर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आदेश जारी करते हुए कन्हैया के दोनों बेटों को कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति दी है. जिसमें बेटे यश को कोष कार्यालय ग्रामीण उदयपुर में और तरुण को कोष कार्यालय शहर पद पर स्थापन किया गया है.

कन्हैयालाल साहू की दिनदहाड़े हुई हत्या को लेकर राज्य सरकार पर सवालिया निशान खड़े हुए, जिसके बाद सरकार (Kanhaiya lal sons to be appointed as junior assistant) ने पहले 31 लाख रुपये और नौकरी देने की बात कही थी. लेकिन दबाव के कारण मुआवजा राशि को 50 लाख रुपये और दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने के आदेश दिए.

पढ़ें. Udaipur Murder Case: मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद के घर पहुंची ईटीवी भारत की टीम, घटना के बाद से गायब है परिवार...पड़ोसी बोले- फांसी हो

ये था मामला: 28 जून को कन्हैयालाल साहू अपनी दुकान पर थे. इसी दौरान आरोपी रियाज और गौश मोहम्मद उनके दुकान पर कस्टमर बनकर आए और कुर्ते का नाप देने के दौरान कन्हैया पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए और सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल कर दिया. घटना के बाद से पूरे देश में रोष व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details