राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुरः पहली बोर्ड बैठक में ही निगम की माली हालत सुधारने के लिए कटारिया ने पार्षदों से मांगे सुझाव - उदयपुर नगर निगम बैठक

उदयपुर नगर निगम की छठे बोर्ड की साधारण सभा की बैठक सोमवार को आयोजित हुई. नगर निगम सभागार में बीजेपी ने अपने सभी प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में ध्वनिमत से पारित कर दिया. वहीं बोर्ड बैठक में कांग्रेस पूरी तरह कमजोर और खंडित नजर आई.

Udaipur Municipal Corporation Meeting, उदयपुर न्यूज
उदयपुर नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक का आयोजन

By

Published : Dec 16, 2019, 5:24 PM IST

उदयपुर. नगर निगम के छठे बोर्ड की पहली साधारण सभा की बैठक सोमवार को नगर निगम सभागार में आयोजित की गई. बोर्ड बैठक में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर गोविंद सिंह टाक समेत सभी पार्षद मौजूद रहे.

उदयपुर नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक का आयोजन

इस दौरान शहर के विकास और नगर निगम की आय बढ़ाने पर चिंतन और मंथन किया गया. इस दौरान कई बार पार्षद आपसी बहस करते दिखाई दिए तो कई बार अपने वार्ड की समस्याओं को महापौर और उपमहापौर को नोट कराते नजर आए. वहीं इस पूरी बोर्ड बैठक में महापौर और उपमहापौर का फोकस नगर निगम की आय बढ़ाने पर रहा.

महापौर गोविंद सिंह टाक का कहना है कि नगर निगम की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. ऐसे में निगम अपने राजस्व वृद्धि को लेकर नई योजनाएं बना रहा है, ताकि शहर के सर्वांगीण विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे. जबकि विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी इस दौरान सभी पार्षदों से अगली बोर्ड बैठक तक राजस्व बढ़ाने को लेकर सुझाव मांगे हैं.

पढ़ें-कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की जनसुनवाई

बता दें कि इस बोर्ड बैठक में कांग्रेस पार्टी बिना किसी नेता प्रतिपक्ष के मौजूद रही. जिसके चलते विपक्ष की भूमिका जहां कमजोर नजर आई तो वहीं सत्तापक्ष के पार्षदों द्वारा सभी प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर लिया गया. हालांकि कांग्रेस के लोकेश गौड़, गौरव प्रताप सिंह और हितांशी शर्मा ने पुरजोर तरीके से अपनी बात रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details