उदयपुर.जिले में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए शहर में नगर निगम की ओर से ओवरब्रिज और फ्लाईओवर निर्माण किया जा रहा था. नगर निगम ने शहर के कुम्हारों का भट्टा और सेवाश्रम पर फ्लाईओवर, तो वही चांदपोल इलाके में ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना था. लेकिन लॉकडाउन के चलते यह सभी प्रोजेक्ट अधर झूलते रह गए. वहीं अब जब लॉकडाउन खत्म हुआ है, तो नगर निगम उदयपुर की ओर से एक बार फिर इन सभी प्रोजेक्ट को अमली जामा पहनाने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं.
उदयपुर: शहर के विकास को फिर मिलेगी रफ्तार, नगर निगम जल्द पूरा करेगा अपना प्रोजेक्ट - उदयपुर निगम प्रोजेक्ट होंगे पूरे
उदयपुर नगर निगम की ओर से शहर के विकास कार्यों को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट तैयार किए गए थे. जिनमें कुछ फ्लाईओवर और ओवरब्रिज निर्माण जैसे कार्य शामिल थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते यह सभी कार्य अपने निर्धारित वक्त पर नहीं हो पाए. ऐसे में अब नगर निगम की ओर से एक बार फिर इन सभी प्रॉजेक्ट को अमली जामा पहनाने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं. पेश है एक रिपोर्ट.
उदयपुर के महापौर गोविंद सिंह टांक का कहना है कि नगर निगम की ओर से बहुत पहले इन सभी प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर ली गई थी. अब इन प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए नगर निगम पूरी तरह प्रयासरत है और बहुत जल्द कुम्हारों का भट्टा प्रोजेक्ट शुरू कर दिया जाएगा. यह सभी प्रोजेक्ट उदयपुर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए नगर निगम उदयपुर ने तैयार किए थे. जिनका कार्य इसी साल अप्रैल से शुरू होना था. लेकिन लॉकडाउन के चलते इनमें से कोई भी प्रोजेक्ट कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार इन सभी प्रोजेक्ट को गति देने के लिए महापौर गोविंद सिंह लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. जिससे कि समय रहते इन प्रोजेक्ट को शुरू कर लिया जाए.