उदयपुर.नगर निगम की साधारण सभा की बैठक हुए लगभग 3 महीने से अधिक का वक्त बीत चुका है. जबकि नियमों के तहत 60 दिन के अंतराल में नगर निगम की साधारण सभा की बैठक होनी चाहिए थी. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद स्थिति बदल गई है, जिसके चलते लंबे समय से उदयपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक नहीं हो पाई है.
अब उदयपुर नगर निगम के महापौर गोविंद सिंह का कहना है कि शहर के विकास के लिए सभी पार्षद जल्द से जल्द बोर्ड बैठक में शामिल होंगे. बोर्ड बैठक के प्रस्ताव पर हमनें मंथन शुरू कर दिया है और जल्द ही नगर निगम की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया जाएगा. महापौर गोविंद सिंह टांक ने बताया कि साधारण सभा की बैठक ऑफलाइन ही होगी, लेकिन इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह फॉलो किया जाएगा. महीने के अंत तक या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में उदयपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक का आयोजन किया जा सकता है.