राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

3 महीने से नहीं हुई उदयपुर नगर निगम की बैठक - उदयपुर नगर निगम न्यूज

उदयपुर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक हुए एक लंबा समय बीत चुका है. ऐसे में शहरी सरकार के कई ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय हैं, जिन्हें साधारण सभा की स्वीकृति मिलना बाकी है. इसी स्वीकृति के चलते अब नगर निगम की साधारण सभा की बैठक का आयोजन बहुत जल्द किया जाएगा.

Udaipur Municipal Corporation News, Udaipur Municipal Corporation Meeting
उदयपुर नगर निगम की बैठक जल्द होगी

By

Published : Jun 17, 2020, 4:08 PM IST

उदयपुर.नगर निगम की साधारण सभा की बैठक हुए लगभग 3 महीने से अधिक का वक्त बीत चुका है. जबकि नियमों के तहत 60 दिन के अंतराल में नगर निगम की साधारण सभा की बैठक होनी चाहिए थी. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद स्थिति बदल गई है, जिसके चलते लंबे समय से उदयपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक नहीं हो पाई है.

उदयपुर नगर निगम की बैठक जल्द होगी

अब उदयपुर नगर निगम के महापौर गोविंद सिंह का कहना है कि शहर के विकास के लिए सभी पार्षद जल्द से जल्द बोर्ड बैठक में शामिल होंगे. बोर्ड बैठक के प्रस्ताव पर हमनें मंथन शुरू कर दिया है और जल्द ही नगर निगम की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया जाएगा. महापौर गोविंद सिंह टांक ने बताया कि साधारण सभा की बैठक ऑफलाइन ही होगी, लेकिन इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह फॉलो किया जाएगा. महीने के अंत तक या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में उदयपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक का आयोजन किया जा सकता है.

पढ़ें-कर्ज वसूली से परेशान किसान ने की आत्महत्या, बैंक प्रबंधक पर मामला दर्ज

बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में उदयपुर नगर निगम की बजट बैठक का आयोजन किया गया था. इसके बाद से ही नगर निगम में अब तक शहर के विकास को लेकर किसी भी तरह की बैठक का आयोजन नहीं किया गया है. जिसके चलते कई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे में उदयपुर नगर निगम की ओर से अब जल्द ही साधारण सभा बैठक का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details