उदयपुर.नगर निगम चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. उदयपुर के आरसी अकेडमी में मतगणना की जा रही है. उदयपुर के 70 वार्ड के लिए 205 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में है और सभी का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया था जो अब निकलना शुरू हो गया है.
उदयपुर नगर निगम की मतगणना शुरू आरसी अकेडमी में मतगणना के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो सके. आपको बता दें कि कुछ वार्ड का चुनाव परिणाम भी जारी हो गया है. जिसमें 2 वार्ड बीजेपी और 2 वार्ड कांग्रेस प्रत्याशी जीत चुके हैं. फिलहाल मतगणना जारी है.
ये पढे़ंः अलवर: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, प्रशासन की तैयारियां पूरी
बता दें कि दोनों ही राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को बाड़ेबंदी में भेज दिया गया है. ऐसे में चुनाव परिणाम आने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रत्याशी अपना जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए आरसी अकेडमी पहुंचेंगे.
देखिए उदयपुर नगर निगम चुनाव के अब तक के परिणाम..
वार्ड नंबर विजयी प्रत्याशी पार्टी
वार्ड 29 लोकेश गोड कांग्रेस
वार्ड 43 रवि तरवाड़ी कांग्रेस
वार्ड15 चन्द्रकला बोल्या भाजपा
वार्ड 1 मुकेश गमेती भाजपा
वार्ड 57 छोगालाल भोई विजयी भाजपा
वार्ड 44 संजय भगतानी कांग्रेस
वार्ड 30 रमेश जैन भाजपा
वार्ड 31 विद्या भावसार भाजपा
वार्ड 3 प्रशांत श्रीमाली कांग्रेस
वार्ड 16 गणेश मेघवाल कांग्रेस
वार्ड 58 शिल्पा पामेचा कांग्रेस
वार्ड 46 मनोहर चौधरी भाजपा
वार्ड 45 शोएब हुसैन जनता सेना
वार्ड 4 अरुण टाक कांग्रेस
वार्ड 17 ताराचंद जैन भाजपा
वार्ड 32 ललिता मेनारिया भाजपा
वार्ड 47 करण सिंह भाजपा