राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुरः अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई, व्यापारियों के काटे चालान - Rajasthan News

उदयपुर में नगर निगम की अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रही. नगर निगम की अतिक्रमण निरोधक टीम ने शहर के बोहरा गणेश जी क्षेत्र और यूनिवर्सिटी मार्ग पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान नगर निगम ने गंदगी फैलाने वाले व्यापारियों के चालान भी काटे.

नगर निगम की कार्रवाई, Action against encroachment
नगर निगम की कार्रवाई

By

Published : Mar 6, 2020, 3:09 AM IST

उदयपुर. शहर में नगर निगम की ओर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को उदयपुर के बोहरा गणेश जी क्षेत्र और यूनिवर्सिटी मार्ग पर कार्रवाई की गई. इस दौरान नगर निगम ने जहां सड़क पर अतिक्रमण करने वाले 3 ठेलों को जप्त किया तो साथ ही गंदगी फैलाने वाले व्यापारियों के चालान भी काटे.

नगर निगम की कार्रवाई

बता दें कि गुरुवार दोपहर बाद नगर निगम की इस कार्रवाई का क्षेत्र के कई व्यापारियों ने विरोध भी किया. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और निगम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान नगर निगम ने बड़ी संख्या में थड़ी ठेले भी जप्त किए.

पढ़ें-जयपुर: 'ऑपरेशन क्लीन हाईवे' के तहत टैंकर से तेल चुराने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की

पिछले कई दिनों से नगर निगम शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. जानकारी के अनुसार सबसे पहले बापू बाजार सूरजपोल इलाके के बाद अब नगर निगम शहर के बाहरी इलाकों में भी अपनी इस कार्रवाई को शुरू कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details