राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान के इस BJP सांसद ने PM मोदी से पत्र लिखकर कहा- जनता गुस्से में है, फंड जारी कीजिए - Arjunlal Meena's letter to PM Modi

सांसदों को मिलने वाला स्थानीय क्षेत्र विकास योजना का फंड केन्द्र सरकार ने स्थगित कर रखा है. महामारी से पार पाने के लिए सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र में आमजन की सहायता के लिए जरूरी स्वास्थ्य स्वीकृतियां जारी नहीं कर पा रहे हैं. इसी दर्द को भाजपा के उदयपुर से सांसद अर्जन लाल मीणा ने पीएम मोदी के नाम पत्र लिखकर बयां किया है.

अर्जुनलाल मीणा का पीएम मोदी को पत्र, पीएम मोदी महामारी राहत कोष, Udaipur MP Arjunlal Meena, BJP MP Rajasthan
अर्जुनलाल मीणा का पीएम मोदी को पत्र, पीएम मोदी महामारी राहत कोष, Udaipur MP Arjunlal Meena, BJP MP Rajasthan

By

Published : May 18, 2021, 2:23 PM IST

उदयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरी लहर ने जहां संपूर्ण मानव जाति के ऊपर नासूर बनकर अपना कहर बरपा रही है. इस महामारी के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों की वजह से ऑक्सीजन और अन्य सुविधाओं के अभाव में लगातार लोग परेशान हो रहे हैं. इस बीच उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने इस महामारी के दौर में उत्पन्न हो रही चुनौतियों को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर अवगत कराया है.

पीएम मोदी को लिखा गया पत्र

पढ़ेंः'बड़े पैमाने पर टीकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार के प्रयास निरंतर जारी'

दरअसल, कोरोना काल में अस्पतालों में ऑक्सीजन और अन्य सुविधाओं की जरूरत को देखते हुए उदयपुर से सांसद अर्जुन लाल मीणा ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा है. सांसद ने स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में स्थगित की गई राशि को फिर से शुरू करने का आग्रह किया है. सांसद ने पत्र में लिखा इस संकट के दौर में विधायक अपने अपने मन से अस्पतालों में ऑक्सीजन सुविधा और अन्य उपकरणों के लिए स्वीकृतियां दे रहे हैं. जबकि सांसद कोई मेडिकल सहायता नहीं कर पा रहे. इससे संसदीय क्षेत्र की जनता में सांसदों के प्रति काफी रोष है. ऐसे में कई लोग फोन पर सवाल पूछ रहे हैं कि आप सांसद मद से लोगों की मदद क्यों नहीं कर रहे.

पढ़ेंः'तौकते' ने बढ़ाई गहलोत सरकार की टेंशन, प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों और संभागीय आयुक्तों को किया अलर्ट मोड पर

पत्र में सांसद मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार ने संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MP Lads) को कोरोना महामारी कोविड-19 के कारण वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 की राशि को स्थगित कर दिया था. सांसद ने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि एक विधानसभा क्षेत्र की देखरेख करने वाले विधायकों को 5 करोड़ का जो फंड मिलता है, सांसदों को उतना ही फंड उनके लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं के विकास के लिए मिलता है.

उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा है कि स्थानीय विधायक कोविड-19 की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 जांच एवं चिकित्सा के समुचित व्यवस्था हेतु प्रति विधायक 3-3 करोड़ की राशि इन कार्यों वित्तीय स्वीकृति जारी कर रहे हैं जबकि सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधित जरूरत हेतु सहायता भी नहीं कर पा रहे. जिससे संसदीय क्षेत्र की आम जनता में सांसदों के प्रति काफी रोष है. मीणा ने आगे पत्र में लिखा कि महामारी को ध्यान में रखते हुए एमपी लैंड की अंतर्गत स्वीकृत राशि पुनः प्रारंभ करवाने की कृपा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details