उदयपुर. नगर निगम उदयपुर के महापौर पद के चुनाव को लेकर मंगलवार सुबह वोटिंग शुरू हो गई. भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी जीते हुए पार्षदों को मतदान के लिए नगर निगम मुख्यालय बुला लिया है. सभी पार्षदों को गाइड करने के लिए खुद विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी नगर निगम मुख्यालय में मौजूद रहे. इस दौरान कटारिया के साथ बीजेपी के महापौर पद के प्रत्याशी गोविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी निगम मुख्यालय में पहुंचना शुरू हो गए थे.
वहीं भाजपा नेताओं की ओर से दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के पास 44 पार्षदों का समर्थन है. कुछ निर्दलीय पार्षद भी बीजेपी को वोट देने के लिए निगम मुख्यालय पहुंचे है. वहीं ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जीत का दावा किया है. वहीं गोविंद सिंह टाक ने अभी परिणाम आने तक इंतजार की बात कही है.