उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में नगर निगम इन दिनों दीवाली मेले को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है. लेकिन जिले भर में बदहाल हो चुकी सड़कों को लेकर निगम प्रशासन ने ऐसी बात कही जो आप को चौंका देगी.
उदयपुर के महापौर चंद्र सिंह कोठारी ने शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में दीवाली मेले की तैयारियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उनसे जिले में सड़कों की बिगड़ती स्थिति को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बदहाल सड़को के लिए जिले में 8 साल बाद हुई भारी बारिश जिम्मेदार है.