उदयपुर.स्वच्छता सर्वेक्षण में उदयपुर की रैंकिंग पिछली बार से काफी बेहतर आएगी. उदयपुर के महापौर गोविंद सिंह ने नगर निगम के पूरी तरह प्रयासरत होने का दावा किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में गोविंद सिंह टाक ने बताया कि वे लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने की कोशिश में जुटे हैं.
वहीं इस दौरान गोविंद सिंह ने बताया कि उदयपुर में अब मैकेनाइज स्वीपिंग के साथ ही नाइट स्वीपिंग भी स्टार्ट की जाएगी तो वहीं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन प्रणाली को भी सुधारा जाएगा. ऐसे में अब देखना होगा महापौर गोविंद सिंह टाक अपने इस दावे को कितना सही साबित कर पाते हैं.