उदयपुर. शहर में 28 जून को कन्हैया लाल साहू की निर्मम हत्या (Kanhaiyalal murder Case) कर दी गई थी. इस जघन्य हत्याकांड के बाद आरोपियों ने घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना रहा. जिस गली में ये वारदात हुई थी, वहां दुकानदारों से लेकर आमजन में इस हत्याकांड की दहशत बनी रही है. लेकिन एक-एक दिन बीतने के साथ ही लोगों का विश्वास फिर मजबूत होने लगा है और यहां का बाजार पटरी पर (Udaipur Maldas Street business back on track) आने लगा है.
हत्याकांड के 25 दिन के बाद ईटीवी भारत की टीम शहर के उसी इलाके में पहुंची. उदयपुर के सबसे पुराने बाजारों में शुमार मालदास स्ट्रीट जहां काफी संख्या में दुकानें हैं. करीब 200 साल पुराने मालदास स्ट्रीट में कन्हैया लाल साहू की सुप्रीम ट्रेलर नाम की दुकान थी. इसी बाजार में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस घटनाक्रम के बाद समय बीतने के साथ ही यहां माहौल भी बदलता गया.
पढ़ें.उदयपुर हत्याकांड के पीछे हो सकता है आईएस का हाथ : NIA
शासन-प्रशासन की मुस्तैदी के साथ लोगों में विश्वास आने लगा और फिर से मालदास स्ट्रीट पटरी पर लौट आया. ईटीवी भारत ने मालदास स्ट्रीट के व्यापारियों बातचीत की. इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि वर्तमान में हालात बिल्कुल ठीक हैं. लोग लगातार इस बाजार में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान हमने देखा कि दुकानों पर महिलाएं कपड़े खरीदती हुई नजर आए. मालदास स्ट्रीट के व्यापार संघ के अध्यक्ष हीरालाल राका ने बताया कि उदयपुर मालदास स्ट्रीट सबसे पुराना बाजार है. इसमें ज्यादातर कपड़े, सलवार सूट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, साड़ियों की दुकानें के साथ भारी दुल्हन वेश कि करीब 300 से अधिक दुकानें हैं.