उदयपुर.राजस्थान कांग्रेस में चल रही सियासी लड़ाई अब जगजाहिर हो चुकी है. कांग्रेस आलाकमान की ओर से इस पूरे मामले में सचिन पायलट और उनके समर्थकों पर कार्रवाई की गई है. जिसके बाद अब भी कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं की ओर से पायलट की मान मनुहार जारी है.
अब इस पूरे मामले पर मेवाड़ के नेता भी मुखर होकर अपनी बात कह रहे हैं. बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट का कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को स्थापित करने में सचिन पायलट ने अहम योगदान निभाया था. लेकिन उनकी ही पार्टी में उन्हें तरजीह नहीं दी जा रही. इससे साफ होता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में अंतर है.
भट्ट ने कहा कि कांग्रेस की इस लड़ाई से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना संकट के इस दौर में सरकार एक होटल में बंद बैठी है. वहीं, उदयपुर में कांग्रेसी नेता भी अब सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के साथ आगे आने लगे हैं.