उदयपुर. शनिवार की सुबह खुशनुमा मौसम के साथ शुरू हुई. लगातार तीसरे दिन भी जिले में इंद्रदेव मेहरबान रहे. दिन चढ़ने के साथ ही शहर के आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया. जो कुछ ही देर में बारिश में तब्दील हो गए.
उदयपुर में शुरू हुआ तेज बारिश का दौर पढ़े- संसद की तरह बनी राजस्थान हाइकोर्ट की नई इमारत...इस माह शुरू होने की संभावना
झीलों की नगरी में इस साल औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. जिसके चलते शहर की प्रमुख झीलें सूखने की कगार पर पहुंच गई है. साथ ही पेयजल संकट की स्थिति खड़ी हो गई है. ऐसे में आम से खास सभी लोगों को इंद्रदेव से राहत का इंतजार था जो आज पूरा हुआ है.
पढ़े- अलवर में किसान की 7 बीघा जमीन हड़पी...शक के दायरे में तहसीलदार, पटवारी और सरपंच
शहर के कई इलाकों में तेज मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. बारिश ने शहरवासियों को तेज गर्मी और उमस से भी राहत दी है. पिछले आधे घंटे से हो रही बारिश से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भरने की सूचना भी आ रही है.
पिछले साल हुई कम वर्षा से शहर की झीले सूखने की कगार पर पहुंच गई थी, ऐसे में शहर की पहचान झीलों को भरने के लिए बारिश की जरूरत है. वहीं पेयजल किल्लत की समस्या से निपटने के लिए भी बारिश शहरवासियों के लिए राहत लेकर आई है.