उदयपुर. राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में कटारिया द्वारा मीडिया के खिलाफ एक आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया था, जिसके बाद मीडिया में भारी आक्रोश है. इसी आक्रोश को लेकर मीडिया ने अब गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
शनिवार को उदयपुर में पिंक सिटी प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकारों ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र को गुलाबचंद कटारिया पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. उदयपुर में पत्रकारों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर से मिल कर उदयपुर शहर से विधायक गुलाबचंद कटारिया द्वारा किए गए पूरे कृत्य की जानकारी दी. साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया.