उदयपुर.राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की ओर से तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर उदयपुर में आयोजित किया जाएगा. चिंतन शिविर की तैयारियां अंतिम चरण में है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के करीब 400 से ज्यादा डेलिगेट्स इन तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए शहर पहुंचेंगे. ऐसे में बड़े नेताओं के उदयपुर पहुंचने से पहले ही पूरे शहर को सजा (Udaipur is decorated before Congress Nav Chintan Shivir) दिया गया है. इतना ही नहीं, शहर में लंबे समय से जिन सड़कों की हालत खस्ता नजर आ रही थी, उनपर डामरीकरण किया जा रहा है. इसके साथ ही रंगाई-पुताई, लाइटिंग और सजाने-संवारने का काम भी दिन-रात जारी है.
ऐसे में कांग्रेस के इस तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर से पहले उदयपुर की सड़कों की सूरत बदली जा रही है. फुटपाथ, डिवाइडर के अलावा बिजली के खंभे तक रंग दिए जा रहे हैं. वहीं कई इलाकों में खंभों पर नई एलईडी लाइट लगा दी गई है. चिंतन शिविर में भाग लेने वाले वीआईपी डेलिगेट्स को देखते हुए शहर की सभी सड़कों पर डामरीकरण के साथ लाइनिंग, जेबरा क्रॉसिंग, साइन बोर्ड के साथ अन्य काम किए जा रहे हैं.
मुख्य मार्ग पर लगे सोनिया, राहुल और गहलोत के पोस्टर...
तैयारियों को भव्य और दिव्य बनाने के लिए राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पूरे शहर को सजाने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में नव संकल्प शिविर में आने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के स्वागत के लिए उदयपुर में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैें. शहर के तमाम चौराहों पर झंडे-बैनर होर्डिंग्स लगाए गए हैं. शहर के चौराहों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के होर्डिंग्स (Hoarding of senior Congress leaders in Udaipur) भी लगाए गए हैं. इसके साथ ही शहर के सभी विद्युत पोल पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पोस्टर लगाए गए हैं.