उदयपुर.डूंगरपुर नगर परिषद के चेयरमैन केके गुप्ता के ठिकानों पर मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. दरअसल आयकर विभाग की टीम को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि केके गुप्ता द्वारा टैक्स चोरी की जा रही है. इस पर आज इनकम टैक्स विभाग की टीम ने केके गुप्ता के दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया.
केके गुप्ता के कंस्ट्रक्शन, रियल स्टेट और फाइनेंस से जुड़े कई काम हैं और वे राजनीति के पैसों को भी अपने बिजनेस में लगा रहे हैं. आयकर विभाग की इस कार्रवाई में के के गुप्ता के कई बेनामी संपत्ति के होने का भी खुलासा हो सकता है. केके गुप्ता का उदयपुर के गोवर्धन विलास स्थित केकेजी कंस्ट्रक्शन, कंपनी का मुख्य ऑफिस है जहां से सभी कामों को किया जाता है. यहीं पर केके गुप्ता भी अपने ऑफिस में बैठते हैं.