उदयपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार दोपहर तक 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 545 हो गई है. उदयपुर के जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, प्रशासन ने उन इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है.
मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर उनके संपर्क में आने वाले लोगों और परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. साथ ही जांच के लिए उनके सैंपल भी लिए गए हैं. उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले 20 दिनों से लगातार बढ़ती जा रही है. 20 दिन पहले उदयपुर में सिर्फ 23 कोरोना संक्रमित मरीज थे, अब यह संख्या बढ़कर 545 पर पहुंच गई है.