उदयपुर.जालोर (Jalore Student Death Case) में एक शिक्षक की पिटाई से बच्चे ने जान गंवा दिया था. घटना को ज्यादा दिन नहीं बीते हैं, इस बीच उदयपुर से भी शिक्षक के बेरहम चेहरे की कहानी सामने आई है. यहां टीचर ने बच्चे को इस कदर पीटा कि उसके दो दांत टूट गए. 14 साल का बच्चा नौवीं का छात्र है और माउंट लिटरा जी स्कूल में पढ़ता है (Teacher beat Student in Udaipur). पीड़ित बच्चे के पिता भरत (पुत्र ओमप्रकाश नंदावत) ने हिरणमगरी थाने में मामला दर्ज करवाया है.
पीड़ित परिवार ने नामजद रिपोर्ट में पूरी घटना का ब्योरा दिया है. बताया है कि वाकया गुरुवार 18 अगस्त 2022 का है. शहर के स्कूल के हिंदी शिक्षक क्लास ले रहे थे. इस दौरान किसी छात्र से कोई प्रश्न पूछा, लेकिन उसके बोलने से पहले ही छात्र ने तपाक से जवाब दे दिया. इस पर शिक्षक आवेश में आ गए. उन्होंने बच्चे के सिर को पकड़ टेबल पर दे मारा. जिससे छात्र के आगे के 2 दांत टूट गए. इस पूरे मामले को लेकर परिजनों ने शिक्षक पर मामला दर्ज कराया है.