जयपुर.उदयपुर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में 11 फरवरी की रात आदिवासी किशोरी के साथ हुए गैंगरेप (Udaipur Gang Rape Case) और इसकी शिकायत करने पहुंची पीड़िता को थाना अधिकारी की ओर से समझौते का दबाव (Negotiation Pressure On Udaipur Gang Rape Victim) बनाने के मामले में राज्य मानव अधिकार आयोग (Rajasthan Human Rights Commission) ने संज्ञान लिया है. इस मामले में मीडिया में प्रकाशित खबरों को आधार मानते हुए आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास ने उदयपुर पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर 21 फरवरी तक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.
आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास ने अपने आदेश में बताया कि मीडिया में छपी खबरों के अनुसार 15 वर्षीय किशोरी एक कार्यक्रम से रात को अपने भाई के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान 6-7 लड़कों ने उन्हें रोक लिया और किशोरी को पकड़ कर जंगल में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (Udaipur Gang Rape Case) किया.
पढ़ें-उदयपुर में नाबालिग के साथ गैंगरेप...पिता ने लगाया पुलिस पर मामला दबाने का आरोप