राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: नगर निगम चुनाव के पहले जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक - District Election Officer holds meeting

16 नवंबर को उदयपुर में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर शुक्रवार को आरसीए मैदान में चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष चुनाव कराने और ईवीएम की सुरक्षा पर बात की. वहीं बालोतरा में भी होने वाले निकाय चुनाव के लिए सभी बूथों पर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

उदयपुर निकाय चुनाव, Udaipur body election

By

Published : Nov 15, 2019, 11:27 PM IST

उदयपुर.नगर निगम और नगर पालिका चुनाव से पहले शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने उदयपुर के आरसीए ग्राउंड में चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक ली. बैठक में अधिकारी ने मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त हिदायत दी गई साथ ही निष्पक्ष चुनाव कराने की भी बात पर जोर दिया.

निकाय चुनाव के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक

इस दौरान निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव की अंतिम तैयारियों को पूर कर सभी को जिम्मेदारी निभाने को कहा. बता दें कि, 16 नवंबर को उदयपुर नगर निगम के 70 वार्ड में चुनाव होने हैं और उदयपुर जिले की कानून नगर पालिका में भी चुनाव इसी तारीख को होंगे.

पढ़ें. उदयपुर में प्रत्याशी के समर्थन में नाचती दिखी विदेशी सैलानी...VIDEO VIRAL

बैठक में क्या हुआ

बैठक में निर्वाचन अधिकारी आनंदी ने सभी चुनाव पर्यवेक्षकों से निष्पक्ष चुनाव करने की बात कही. साथ ही ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चिंतन भी किया गया. बता दें कि, 16 नवंबर को उदयपुर में नगर निगम चुनाव है जबकि उदयपुर की कानोड़ में नगर परिषद के चुनाव होने हैं ऐसे में दोनों ही जगह चुनाव पर्यवेक्षकों को रवाना किया गया. वहीं, 16 नवंबर को 70 वार्डों के लिए नगर निगम चुनाव होने हैं जबकि19 नवंबर को निगम चुनाव की मतगणना की जाएगी. जिसके बाद 26 नवंबर को महापौर का चुनाव होगा.

पढ़ें. जयपुर ः स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अब विज्ञापन पर किया जाएगा करोड़ों खर्च

निकाय चुनाव को लेकर बालोतरानिर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष चुनाव कराने की कही बात

वहीं, बालोतरा में भी निकाय चुनाव के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कार्मिकों को विभिन्न पहलुओं में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने चुनाव कार्मिकों से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने की बात कही.

बात अब पुलिस प्रशासन की. नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. प्रशासन ने सभी बूथों पर जवान तैनात किए हैं. जिससे मतदान के दौरान शांति का माहौल बना रहे. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि सभी बूथों को दोबारा से चेक कर लिया गया है. और जहां-जहां भी उन्हें क्रिटिकल वार्ड लग रहा है वहां परअतिरिक्त पुलिस जाब्ता की तैनाती कर दी गई है.

निकाय चुनाव 2019: सीकर में पुलिस ने किए बंदोबस्त, एसपी ने कहा- शांतिपूर्वक करवाएंगे चुनाव

जानकारी के लिए बता दें कि, बालोतरा में कुल 40 वार्ड हैं और 63 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस बार के निकाय चुनाव में 138 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 55070 मतदाता मत डाल कर करेंगे. शनिवार को प्रातः 7 से शाम 5 बजे तक मतदान किया जा सकेगा. मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली और फर्नीचर के साथ दिव्यांग मतदाताओं के लिए समुचित इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details