राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर : जिला कलेक्टर का कोटड़ा दौरा, ग्रामीण क्षेत्रों में लिया चिकित्सा सेवाओं का जायजा - जनजाति बाहुल्य क्षेत्र कोटड़ा का दौरा

शुक्रवार को उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने जनजाति बाहुल्य क्षेत्र कोटड़ा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों को दिए जा रहे इलाज और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने घर घर जाकर ग्रामीणों से भी बातचीत की.

उदयपुर न्यूज,  राजस्थान न्यूज, Visit to Tribal dominated area Kotra
उदयपुर जिला कलेक्टर ने किया कोटड़ा का दौरा

By

Published : May 28, 2021, 10:26 PM IST

उदयपुर. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने शुक्रवार को जनजाति बाहुल्य क्षेत्र कोटड़ा का दौरा किया. इस दौरान कलेक्टर देवड़ा ने कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति और अस्पतालों में इलाज को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों से बात कर जमीनी हालात भी जाने.

कलेक्टर कोटड़ा में पैदल ही निकले और यहां चिकित्सा सेवाओं की पुष्टि के लिए घर-घर जाकर लोगों से पूछा- आपको मेडिकल किट मिला या नहीं?, सर्वे करने वाले आए या नहीं?, किसी को खांसी-जुकाम या बुखार तो नहीं है ?

गांव में घूमे कलेक्टर

कलेक्टर देवड़ा कोटड़ा पंचायत समिति के जूड़ा गांव भी पहुंचे और यहां भी उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से बात कर कोटड़ा पंचायत समिति को कोरोना मुक्त बनाने के लिए सहयोग करने को कहा. जूड़ा सरपंच और ग्रामीणों ने भी कलेक्टर से खुलकर बात की और जल्द ही कोरोना को हराने का भरोसा दिलाया.

चेक पोस्ट पर पुलिसवालों से की बात

गुजरात सीमा से सटे कोटड़ा क्षेत्र में भौगोलिक और सांस्कृतिक विविधता को देखते हुए कलेक्टर ने चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिसकर्मियों से बात कर आवागमन की जानकारी ली. कलेक्टर ने कोविड कंसल्टेशन एंड केयर सेंटर का निरीक्षण कर ऑक्सीजन की व्यवस्था, दवाईयों की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में चिकित्सकों से ली जानकारी.

उन्होंने वहां भर्ती रोगियों और परिजनों से बात कर उनका मनोबल भी बढ़ाया. कोटड़ा सीएचसी पहुंचे कलेक्टर देवड़ा ने कोटड़ा सीएचसी का निरीक्षण कर चिकित्सा सुविधा सुदृढ़ करने, मोबाइल चिकित्सा यूनिट के प्रभावी उपयोग के संबंध में निर्देश दिए गए. कलेक्टर ने क्वारेंटाइन सेंटर अम्बेडकर छात्रावास का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए.

अधिकारियों की ली बैठक

जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कोटड़ा पंचायत समिति में अधिकारियों की बैठक ले कोरोना इलाज की व्यवस्थाओं, वेक्सीनेशन, डोर-टू-डोर सर्वे कार्य की समीक्षा की. एसडीओ साधुराम जाट ने डोर-टू-डोर सर्वे कार्य का विवरण पेश किया.

एसडीओ ने बताया कि क्षेत्र में तीन बार डोर-टू-डोर सर्वे किया जा चुका है, जिसमें 870 आईएलआई लक्षण ग्रस्त व्यक्ति सामने आए. इसी तरह 800 लोगों को मेडिकल किट वितरित कर घर पर ही होम आइसोलेशन में रखा गया, जबकि 70 लोगों का अन्य जगह इलाज किया गया. कलेक्टर ने कोरोना संक्रमितों और संदिग्धों पर निगरानी के निर्देश दिए. बैठक में डोर टू डोर सर्वे, मेडिकल किट वितरण और बेहतर चिकित्सा सेवाओं के लिए निर्देश दिए और क्षेत्र में लॉकडाउन की अक्षरशः अनुपालना सुनिष्चित करवाने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें-इश्क की सजा! शादी के तीसरे दिन प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या

सर्वे कार्य गुणवत्ता युक्त हो

कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी सर्वे दलों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने और उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के साथ ही सैम्पलिंग और वैक्सीनेशन सत्र बढ़ाने के निर्देष दिए. साथ ही उन्हें इस बात विशेष जोर दिया कि सर्वे कार्य गुणवत्तायुक्त हो और स्थानीय सर्वे दल स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जागरूक लोगों के सहयोग से अन्य लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास करें और आमजन को विश्वास में लेकर सर्वे कार्य किया जाए. विकास अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. नियमित मास्क वितरित किए जा रहे है और सभी ग्राम पंचायतों में ऑक्सीमीटर उपलब्ध करा दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details