उदयपुर. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने शनिवार को शहर में संचालित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर हिम्मत सिंह बारहठ भी साथ थे. कलेक्टर देवड़ा ने इंदिरा रसोई की थाली का स्वाद भी चखा और खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया.
चेतक सर्किल और एमबी हाॅस्पिटल में संचालित इंदिरा रसोई के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खाना खा रहे लोगों से बातचीत कर उनसे खाने की गुणवत्ता और साफ-सफाई के बारे में भी जानकारी ली. इसी दौरान जनजाति बाहुल्य कोटड़ा के एक किशोर से बात की तो पता चला कि उसे निःशुल्क खाना दिया जाता है.
कलेक्टर ने जब इसकी वजह पूछी तो इंदिरा रसोई संचालक ने बताया कि यह लड़का पढ़ने में बहुत होशियार है और यही आसपास में रहकर मजदूरी करता है और पढ़ाई भी करता है. इसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, इसलिए इसे दोनों समय निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जाता है.
पढ़ें-कांग्रेस पार्टी अगर टिकट देगी, तो पूरे वल्लभनगर परिवार को साथ लेकर चलूंगी- प्रीति शक्तावत