उदयपुर.कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. वर्तमान समय की पूरी स्थिति ने लोगों के अंदर कई तरह के डर और भ्रांतियां पैदा कर दी हैं. एक ओर लोग मामुली खांसी-जुखाम को भी कोरोना के लक्षण समझने लगे हैं, तो दूसरी ओर लॉकडाउन को लेकर इस भ्रम में हैं कि जरूरी सामान लेने के लिए या फिर जरूरी सामान की दुकानें खोलने की भी उन्हें मनाही है.
सभी तरह के डर और भ्रांतियों को दूर करने के लिए गुरुवार को जिला कलेक्टर आनंदी ने मीडिया के जरिए लोगों से बात की. उनका कहना है कि कोरोनावायरस के डर से आम लोग इतने भयभीत हैं, कि मामूली खांसी जुखाम को भी कोरोना वायरस का संक्रमण समझ रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं है. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच सिर्फ उन लोगों की हो रही है, जो या तो विदेश से आए हैं या फिर वह किसी संक्रमित मरीज से मिले हैं.