उदयपुर.जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने सोमवार को कलक्ट्रेट में पीएचईडी, डीओआईटी, ट्रेजरी, पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. कलेक्टर देवड़ा ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं और अन्य विकास कार्यों की प्रगति जानी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि किसी भी विभाग की राजस्थान संपर्क पोर्टल सहित अन्य किसी भी माध्यम से दर्ज हुई शिकायत एक माह से ज्यादा लंबित नहीं रहनी चाहिए. जनता की समस्याओं और शिकायतों का त्वरित समाधान होना चाहिए.
पढ़ें-2 नाबालिगों की पिटाई का मामला: वीडियो वायरल होने के बाद दो आरोपी गिरफ्तार
हाल ही मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा वीसी के माध्यम से जिले में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर भी कलेक्टर देवड़ा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से रिपोर्ट ली और जल्द कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
गर्मी में पेयजल के लिए जनता न हो परेशान
कलेक्टर देवड़ा ने पीएचईडी के अधिकारियों को गर्मी के मौसम को देखते हुए अभी से ही पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा. कलेक्टर ने गर्मी में पेयजल के लिए किसी को परेशान न होना पड़े, इसके लिए पहले से ही पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. वहीं एडीएम (सिटी) अशोक कुमार ने बताया कि वन विभाग से संबंधित यदि कोई समस्या आ रही हो, तो विभाग ऐसे प्रकरण चिह्नित कर उन्हें भिजवाएं, ताकि वन विभाग के अधिकारियों के साथ आगामी बैठक में चर्चा कर विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जा सके.
हर अधिकारी बनाए टू-डू लिस्ट
कलेक्टर देवड़ा ने बैठक के दौरान जेब से एक पर्ची निकालकर सभी अधिकारियों को दिखाते हुए कहा कि मैं हर दिन के हिसाब से एक लिस्ट बनाता हूं. उसमें यह लिखता हूं कि आज मुझे प्राथमिकता के साथ किन कार्यों को पूर्ण करना है. हर अधिकारी को रोज एक टू-डू लिस्ट बनानी चाहिए. इससे हर अधिकारी की कार्य क्षमता में वृद्धि के साथ जनता से जुडे़ विभिन्न विकास कार्यों की रफ्तार और बढे़गी.