उदयपुर.देश-दुनिया में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उदयपुर जिला प्रशासन इन दिनों पूरी तरह अलर्ट है. राजस्थान के भीलवाड़ा के एक हॉस्पिटल में चिकित्सक के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद उदयपुर में भी जिला प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है.
शुक्रवार को उदयपुर के जिला चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि उदयपुर भीलवाड़ा नजदीकी जिले हैं. ऐसे में 1 मार्च के बाद उदयपुर जिले के किसी भी व्यक्ति ने यदि भीलवाड़ा के बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज करवाया है, तो वे जल्द से जल्द नजदीकी चिकित्सा केंद्र या कोरोना नियंत्रण कक्ष पर संपर्क करें. ताकि कोरोना महामारी को रोका जा सके.
पढ़ेंःCM गहलोत ने Tweet कर वसुंधरा और दुष्यंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
इस दौरान जिला चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि सिर्फ भीलवाड़ा ही नहीं बल्कि उदयपुर में किसी भी अन्य स्थान से आने वाली बस के सभी यात्रियों की अब जांच होगी. इतना ही नहीं बल्कि यात्री कब कहां से आया है और कहां पर जाएगा, इसकी भी जानकारी अब उसे जिला प्रशासन को देनी होगी.
बता दें कि करुणा वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी गई है. ऐसे में उदयपुर जिला प्रशासन भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. अब देखना होगा जिला प्रशासन की यह कोशिश कितनी कारगर साबित होती है.