उदयपुर.उदयपुर कोर्ट ने बुधवार (5 अगस्त) को करीब 35 साल पुराने मामले में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने 56 किलो सोने को राज्य के विकास में काम लेने का फैसला दिया है. दरअसल, मामला पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के समय का है. जब वे तत्कालीन प्रधानमंत्री के रूप में साल 1975 में उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ में आने वाले थे.
मालूम हो कि 11 जनवरी साल 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ में दौरा प्रस्तावित था. ऐसे में चित्तौड़गढ़ के आंजना परिवार द्वारा लाल बहादुर शास्त्री को सोने से तोलने की तैयारी की गई थी. सोना जिला कलेक्टर की देखरेख में रखवाया गया था. लेकिन तब लाल बहादुर शास्त्री का निधन हो गया और वे वहां नहीं पहुंच पाए थे. उसके बाद से यह सोना सरकारी खजाने में रखा गया था.