राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जल्द होगी नेता प्रतिपक्ष की घोषणा, उदयपुर कांग्रेस ने आलाकमान को भेजे तीन नाम

उदयपुर नगर निगम का अगला नेता प्रतिपक्ष कौन होगा इसका ऐलान अब जल्द हो सकता है. मंगलवार को उदयपुर कांग्रेस की ओर से प्रदेश आलाकमान को तीन पार्षदों के नाम नेता प्रतिपक्ष पद के लिए भेज दिए गए हैं. प्रदेश आलाकमान जल्द ही उदयपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान करेगा.

Udaipur Municipal Corporation News, उदयपुर न्यूज
विपक्ष के नेता के लिए तीन पार्षदों के नाम आलाकमान को भेजे

By

Published : Dec 4, 2019, 3:13 AM IST

उदयपुर.नगर निगम में महापौर और उपमहापौर पद के बाद अब कांग्रेस पार्टी नेता प्रतिपक्ष बनाने की तैयारी में जुट गई है. उदयपुर कांग्रेस की ओर से 3 नाम का पैनल प्रदेश आलाकमान को भेजा गया है. बता दें कि 3 नाम में कांग्रेस पार्टी के पार्षद अरुण टाक, लोकेश गौड़ और हितांशी शर्मा का नाम शामिल है.

विपक्ष के नेता के लिए तीन पार्षदों के नाम आलाकमान को भेजे

उदयपुर में कांग्रेस पार्टी ने पिछले 25 साल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और 20 सीटों पर जीत दर्ज की है. ऐसे में उदयपुर नगर निगम में मजबूत विपक्ष का नेता बनने के लिए कांग्रेस पार्टी में कई नेता कतार में थे. ऐसे में जिलाध्यक्ष द्वारा तीन नाम के पैनल को ही प्रदेश आलाकमान के पास भेजा गया है. सूत्रों की मानें तो आने वाले कुछ वक्त में ही प्रदेश आलाकमान की ओर से नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान भी कर दिया जाएगा.

पढ़ें- बीजेपी ने संगठनात्मक चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक किए नियुक्त, नित्यानंद राय और वैजयंत जय पांडा को मिली राजस्थान की जिम्मेदारी

बता दें कि उदयपुर कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष पद को लेकर लंबे समय से सियासी घमासान चल रहा है. पार्षद उदयपुर में बड़े नेताओं के खेमों में बंट गए हैं. ऐसे में हर नेता अपने खेमे के पार्षद को नेता प्रतिपक्ष बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है. ऐसे में अब देखना होगा कि प्रदेश आलाकमान किस नाम पर अंतिम मुहर लगाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details