उदयपुर.जिले में बुधवार को नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से विरोध रैली निकाली गई थी. इस रैली में उपद्रव करने पर कुछ प्रदर्शनकारियों पर उदयपुर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था और 85 पदाधिकारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था. गुरुवार को उसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेता एकजुट हुए और उदयपुर पुलिस अधीक्षक और उप अधीक्षक से मुलाकात कर इस पूरे मामले पर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि गुरुवार उदयपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और यहां पर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की साथ ही इस पूरे मामले पर कांग्रेस पार्टी का पक्ष भी रखा गोपाल शर्मा ने कहा कि उदयपुर एक शांतिपूर्ण शहर है और यहां के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का जो भी प्रयास करता है, वह पूरी तरह गलत है. शर्मा ने यह भी कहा कि पुलिस ने कुछ निर्दोष लोगों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनको हम हटाने की मांग करते हैं.