उदयपुर.अंबेडकर जयंती मंगलवार को देशभर में सादगी के साथ मनाई जा रही है. उदयपुर में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अंबेडकर जयंती मनाई गई.
बता दें कि उदयपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल शर्मा के घर अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास भी शामिल हुईं. चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में गिरिजा व्यास ने आम लोगों से अंबेडकर के उसूलों पर चलने की अपील की, तो साथ ही अंबेडकर के जीवन को याद कर संविधान में उनकी भागीदारी की जानकारी भी दी.