राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर कांग्रेस ने सादगी से मनाई अंबेडकर जयंती, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास भी हुईं शामिल - राजस्थान की खबरें

उदयपुर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मंगलवार को सादगी के साथ मनाई जा रही है. लॉकडाउन के चलते उदयपुर कांग्रेस द्वारा चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास भी मौजूद रहीं.

Udaipur Congress, Udaipur news, उदयपुर की खबर, राजस्थान की खबरें, उदयपुर कांग्रेस
उदयपुर कांग्रेस ने सादगी से मनाई अंबेडकर जयंती

By

Published : Apr 14, 2020, 6:52 PM IST

उदयपुर.अंबेडकर जयंती मंगलवार को देशभर में सादगी के साथ मनाई जा रही है. उदयपुर में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अंबेडकर जयंती मनाई गई.

उदयपुर कांग्रेस ने सादगी से मनाई अंबेडकर जयंती

बता दें कि उदयपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल शर्मा के घर अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास भी शामिल हुईं. चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में गिरिजा व्यास ने आम लोगों से अंबेडकर के उसूलों पर चलने की अपील की, तो साथ ही अंबेडकर के जीवन को याद कर संविधान में उनकी भागीदारी की जानकारी भी दी.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन में कम नहीं हुए भगवान द्वारिकाधीश के ठाठ!

व्यास ने कहा कि अंबेडकर ने शोषित वर्ग को ध्यान में रखते हुए संविधान का निर्माण किया और गांधी जी के सपने को संविधान में उकेरा. लेक सिटी उदयपुर में भी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों द्वारा सादगी के साथ अंबेडकर जयंती मनाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details