उदयपुर.जिले में कोरोना संक्रमण के निरंतर बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने मंगलवार वीसी के माध्यम से ब्लॉकवार स्थितियों की समीक्षा की और इस पर नियंत्रण के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए. वीसी के दौरान उन्होंने ब्लॉेकवार कोरोना सैंपलिंग, पॉजिटिव मरीजों की संख्या एवं उनके उपचार की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की. कलक्टर ने सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, कंटेनमेंट जोन एवं संक्रमित क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने, सतर्कता बरतने, आमजन को बढ़ते संक्रमण के प्रति जागरूक करने एवं कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लोगों को अनावश्यक भीड़ में जाने से बचने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए पाबंद किया जावें.
उन्होंने टीकाकरण के संबंध में समीक्षा करते हुए टीकाकरण में तेजी लाने एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के माध्यम से अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 30 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा जाए और इसे लोगों का सहयोग लेते हुए शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीके अवश्य लगे, इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हुए प्रभावी प्रयास किए जाए.