उदयपुर. जिले में लंबे इंतजार के बाद शहर की फतेहसागर झील लबालब हो गई है. ऐसे में उदयपुर के कलेक्टर चेतन देवड़ा ने रविवार सुबह फतेहसागर झील के दरवाजों को खोल फतेहसागर के पानी को उदयसागर के लिए छोड़ा. इस दौरान विधि विधान के साथ फतेहसागर की पाल पर पूजा-अर्चना की गई. जिसके बाद में उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा ने फतेहसागर के 4 दरवाजे को खोला जिसका पानी आयड नदी के माध्यम से उदय सागर में गया.
बता दें कि इस दौरान बड़ी संख्या में उदयपुर के बाशिंदे भी फतेहसागर की पाल पर अपनी झील का दीदार करने के लिए पहुंच गए. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ती नजर आई. जिसको लेकर भी उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा ने अपनी बात रखी और कहा कि आम जनता कोरोनावायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ही अपने घर से बाहर निकले संक्रमण दिनों दिन बढ़ रहा है.