उदयपुर. नवनियुक्त कलेक्टर चेतन देवड़ा ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठकें शुरू कर दी. लगभग 6 घंटे तक अधिकारियों के साथ हुई बैठक में देवड़ा ने शहर के विकास के साथ ही सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की.
कलेक्टर बनने के बाद पहली बैठक में ही देवड़ा ने जहां अधिकारियों से अब तक चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली तो भविष्य में राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं को समय रहते सही तरीके से धरातल पर अमलीजामा पहनाने की बात कही. चेतन देवड़ा ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता उदयपुर में सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इसको लेकर कार्य योजना को तैयार करना है, ताकि हर जरूरतमंद तक सरकारी मदद पहुंच सके. बैठक में जिला कलेक्टर ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर कैसे काबू पाया जाए इसको लेकर अधिकारियों से चर्चा की.