राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कोविड-19 को लेकर की चर्चा

नवनियुक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जाना. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को कैसे कम किया जाए इसको लेकर अधिकारियों से चर्चा की.

Collector Chetan Deora Latest News,  Collector took meeting of officers,  corona virus , corona virus in udaipur
कलेक्टर चेतन देवड़ा ने अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Jul 10, 2020, 10:15 PM IST

उदयपुर. नवनियुक्त कलेक्टर चेतन देवड़ा ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठकें शुरू कर दी. लगभग 6 घंटे तक अधिकारियों के साथ हुई बैठक में देवड़ा ने शहर के विकास के साथ ही सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की.

कलेक्टर बनने के बाद पहली बैठक में ही देवड़ा ने जहां अधिकारियों से अब तक चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली तो भविष्य में राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं को समय रहते सही तरीके से धरातल पर अमलीजामा पहनाने की बात कही. चेतन देवड़ा ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता उदयपुर में सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इसको लेकर कार्य योजना को तैयार करना है, ताकि हर जरूरतमंद तक सरकारी मदद पहुंच सके. बैठक में जिला कलेक्टर ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर कैसे काबू पाया जाए इसको लेकर अधिकारियों से चर्चा की.

पढ़ें:उदयपुर में कोरोना वायरस पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता: नवनियुक्त कलेक्टर

हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा कई जिलों में कलेक्टरों का तबादला किया गया है. उसी क्रम में उदयपुर कलेक्टर आनंदी का तबादला अलवर कर दिया गया और चित्तौड़गढ़ कलेक्टर चेतन देवड़ा का ट्रांसफर उदयपुर किया गया है. शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद पहले ही दिन देवड़ा पूरे एक्शन मोड में दिखाई दिए. ऐसे में अब देखना होगा अगले दिनों में उदयपुर के कलेक्टर की शहर को लेकर क्या कार्य योजना रहती है.

जिला कलेक्टर के साथ बैठक में नगर निगम, जिला परिषद, बिजली, पानी, परिवहन, पीडब्लूडी, पर्यटन, आबकारी, देवस्थान, चिकित्सा और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे. सभी से कलेक्टर ने योजनाओं पर चर्चा की और भविष्य में इनको बेहतर तरीके से जमीन पर उतारा जाए इसको लेकर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details