उदयपुर.नवनियुक्त जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने रविवार को कोरोनावायरस उपचार वार्ड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान देवड़ा के साथ रविंद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल, उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान देवड़ा ने कोरोना मरीजों और उनका उपचार करने वाले कोरोना वॉरियर्स का भी हाल जाना.
बता दें कि, अचानक जिला कलेक्टर के दौरे के बाद कोरोनावायरस उपचार वार्ड में जहां अधिकारियों का जमघट लगने लगा. वहीं इस दौरान उदयपुर के रविंद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल ने जिला कलेक्टर को किस तरह संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है इसकी जानकारी दी. इस दौरान पीपीई किट और अन्य उपकरणों की भी जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने जानकारी ली. साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उदयपुर में कोरोनावायरस टेस्ट की संख्या बढ़ाने की बात कही.