उदयपुर. शनिवार को उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा स्कूलों का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान जब भी वो कक्षा में जाते उससे पहले "May I Come In Sir/Madam" कहकर टीचर की अनुमति लेते और बाद में कक्षा में जाते. कलेक्टर की इस सादगी की चर्चा चारों और हो रही है. देवड़ा ने कहा कि अधिकारी हो या शिक्षक किसी भी कक्षा में प्रवेश करने से पहले उस कक्षा में पढ़ा रहे शिक्षक की अनुमति अनिवार्य होनी चाहिए.
पढ़ें:Rajasthan Bird Flu Update: 15 मोरों सहित 160 पक्षियों की हुई मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 6450
राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालयों में कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर आईएएस व आरएएस अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं. इसी के तहत जिला कलेक्टर शनिवार को शहर के धानमण्डी स्थित महात्मा गांधी (इंग्लिश मीडियम) राजकीय विद्यालय एवं जिले के मावली स्थित स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने विद्यालय में कोविड गाइडलाइन की पालना के साथ संचालित गतिविधियों के साथ चल रहे अध्ययन कार्य का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर जिस कक्षा में पहुंचे, वहां जिस विषय का अध्ययन कार्य चल रहा था, उस पर चर्चा करते दिखाई दिए. देवड़ा ने विद्यार्थियों से चर्चा की और अध्यापन करवा रहे शिक्षक से भी फीडबैक लिया.