राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर कलेक्टर ने की जनता से घर में रहने की अपील, कहा- 3 मई तक प्रशासन का साथ दें - udaipur news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 मई तक लॉकडाउन के आदेश के बाद उदयपुर में भी जिला प्रशासन द्वारा 3 मई तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. उदयपुर जिला कलेक्टर आनंदी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही कलेक्टर ने उदयपुर की जनता से घर में रहने की अपील की.

उदयपुर न्यूज, udaipur news
उदयपुर कलेक्टर ने जताया जनता का आभार

By

Published : Apr 14, 2020, 11:14 PM IST

उदयपुर.जिला कलेक्टर ने मंगलवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए उदयपुर जिले में 3 मई तक धारा 144 लागू करने की बात कही है. इसके साथ ही उदयपुर कलेक्टर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश के बाद अब उदयपुर में भी 3 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा.

इस दौरान उदयपुर कलेक्टर आनंदी ने जिले की स्थिति को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि अब तक उदयपुर जिले में 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं लेकिन, अब राहत की बात है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

उदयपुर कलेक्टर ने जताया जनता का आभार

जबकि उदयपुर जिले में अन्य कोई भी नया पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. ऐसे में उदयपुर के मल्ला तलाई क्षेत्र से भी कर्फ्यू को खत्म किया जाएगा और 16 अप्रैल से मल्ला तलाई क्षेत्र में पूरे उदयपुर की तरह लॉकडाउन लागू रहेगा.

ये पढ़ेंःजयपुर: रामगंज थाने के दो कांस्टेबल आए कोरोना की चपेट में

इस दौरान जिला कलेक्टर ने आम लोगों से अपने घर में रहने की भी अपील की. साथ ही कहा कि आम जनता की जरूरत में आने वाले हर सामान को जिला प्रशासन द्वारा पहले की तरह अब भी मुहैया करवाया जाएगा.

लेकिन, मैं उदयपुर की जनता से अपील करती हूं कि अगर उनके आसपास कोई भी व्यक्ति अन्य जिले से आया हो तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details