उदयपुर.जिला कलेक्टर ने मंगलवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए उदयपुर जिले में 3 मई तक धारा 144 लागू करने की बात कही है. इसके साथ ही उदयपुर कलेक्टर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश के बाद अब उदयपुर में भी 3 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा.
इस दौरान उदयपुर कलेक्टर आनंदी ने जिले की स्थिति को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि अब तक उदयपुर जिले में 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं लेकिन, अब राहत की बात है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जबकि उदयपुर जिले में अन्य कोई भी नया पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. ऐसे में उदयपुर के मल्ला तलाई क्षेत्र से भी कर्फ्यू को खत्म किया जाएगा और 16 अप्रैल से मल्ला तलाई क्षेत्र में पूरे उदयपुर की तरह लॉकडाउन लागू रहेगा.