उदयपुर.प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण तेज गति से फैल रहा है. लेक सिटी उदयपुर में भी हर गुजरते दिन के साथ कोरोना के मामलों में तेज गति से इजाफा हो रहा है. चिकित्सा विभाग द्वारा जारी कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
जानकारी के अनुसार सीएमएचओ को हल्की खांसी और गले में खराश था. इसे देखते हुए उन्होंने जांच करवाई थी. अभी वह होम आइसोलेशन में है. बता दें कि डॉक्टर दिनेश खराड़ी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज भी लग चुके हैं.