राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: सीएमएचओ दिनेश खराड़ी को लगा कोरोना का पहला टीका - सीएमएचओ दिनेश खराड़ी

देश भर में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. प्रदेश समेत लेक सिटी उदयपुर में भी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत महाराणा भूपाल चिकित्सालय के सुपर स्पेशलिटी मैं वैक्सीन लगना शुरू हुई.

Corona first vaccine, Dinesh Kharadi receives covid 19 vaccine, AIIMS Coronavirus vaccination  udaipur news, उदयपुर की लेटेस्ट खबर, कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, सीएमएचओ दिनेश खराड़ी
दिनेश खराड़ी को लगा कोरोना का पहला टीका

By

Published : Jan 16, 2021, 2:10 PM IST

उदयपुर.लेक सिटी में सबसे पहले सीएमएचओ दिनेश खराड़ी ने वैक्सीन लगवाई. वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तैयारियां पहले से ही कर ली गई थी. रजिस्ट्रेशन के व्यक्ति को वैक्सीन लगाने को लेकर पूरी प्रक्रिया हो चुकी है. वहीं आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल, महाराणा भोपाल चिकित्सालय के अधीक्षक आर एल सुमन और अन्य चिकित्सकों को टीका लगाया गया.

दिनेश खराड़ी को लगा कोरोना का पहला टीका

वहीं टीका लगाने के बाद सीएमएचओ दिनेश खराड़ी ने बताया कि 9 जगह जिले में टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि आज सबसे पहला टीका मैंने लगाया है. ताकि मेरी पूरी टीम को जोश रहे और आमजन में भी टीके के प्रति विश्वास रहे. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना ट्रायल कि मापने के बाद आता है. इसलिए यह वैक्सीन भी पूरी तरह से सुरक्षित है. इससे कोई विशेष साइड इफेक्ट नहीं है. इसके बाद भी अगर कोई दिक्कत होती है तो हमने पूरी टीम लगा रखे. निगरानी को लेकर विभाग के अधिकारी तैनात हैं.

यह भी पढ़ें:जोधपुर: AIIMS निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा को लगा कोरोना का पहला टीका

वहीं कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उदयपुर जिले को नो सेशन साइट अलॉट की गई थी. इन सब पर टीकाकरण शुरू हो चुका है, जिस पर प्रतिदिन 900 लोगों का टीकाकरण का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details