राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर शहर भाजपा की कार्यकारिणी का हुआ ऐलान, 3 महामंत्री, 8 उपाध्यक्ष और 8 मंत्री बनाए गए - Udaipur city BJP executive declared

उदयपुर के भारतीय जनता पार्टी शहर की कार्यकारिणी गुरुवार को लंबे इंतजार के बाद जारी कर दी गई. प्रदेश भाजपा के आदेश के बाद उदयपुर शहर अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने अपनी कार्यकारिणी का ऐलान किया. इस कार्यकारिणी में तीन महामंत्री, 8 उपाध्यक्ष और 8 मंत्री बनाए गए हैं. जिनमें पूर्व पार्षद और पूर्व कार्यकारिणी सदस्य भी शामिल हैं.

Udaipur city BJP executive declared, Udaipur city BJP News
उदयपुर शहर बीजेपी की कार्यकारिणी घोषित

By

Published : Jun 5, 2020, 12:35 AM IST

उदयपुर.भारतीय जनता पार्टी की शहर कार्यकारिणी की गुरुवार को लंबे इंतजार के बाद घोषणा कर दी गई. गुरुवार दोपहर को प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की ओर से अधिकृत आदेश के बाद देर शाम उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने अपनी कार्यकारिणी का ऐलान किया.

इस कार्यकारिणी में जहां पूर्व कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों को फिर से मौका दिया गया है, तो वहीं निकाय चुनाव में जिन लोगों को टिकट नहीं दिया गया या फिर जो लोग चुनाव हार गए उन्हें भी एडजस्ट किया गया है. उदयपुर शहर भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी 19 सदस्यों की होगी. जिसमें 3 महामंत्री 8 उपाध्यक्ष और 8 मंत्री बनाए गए हैं.

पढ़ें-यात्रियों की कमी के चलते जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आठ फ्लाइट नहीं भर सकीं उड़ान

इनमें से प्रेम सिंह शक्तावत, तखत सिंह शक्तावत, अतुल चंडालिया, हंसा माली, राजकुमार चित्तौड़ा, विजय लक्ष्मी कुमावत, वंदना मीणा और देवीलाल शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहींं, किरण जैन, मनोज मेघवाल और गजपाल सिंह राठौड़ को शहर महामंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही उषा डांगी, सपना कुड़िया, सुशील जैन, सुभाषिनी शर्मा, भरत पुरबिया, दीपक बोलया, अमृत मेनारिया और करण सिंह शक्तावत को शहर मंत्री बनाया गया है.

पदाधिकारियों की सूची

पढ़ें-सलमान खान से जुड़ी अपीलों पर नहीं हुई सुनवाई, 16 जुलाई को होगी अगली पेशी

बता दें कि उदयपुर शहर बीजेपी के अध्यक्ष बने रविंद्र श्रीमाली को लंबा वक्त बीत गया था. लेकिन श्रीमाली अपनी कार्यकारिणी की घोषणा नहीं कर पाए थे. ऐसे में प्रदेश आलाकमान के दखल के बाद आखिरकार उदयपुर शहर भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी की घोषणा की गई है. हालांकि घोषणा के साथ ही बगावत भी शुरू हो गई है और पूर्व पदाधिकारियों की ओर से इस कार्यकारिणी का विरोध भी शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details