उदयपुर.लेक सिटी में नगर निगम के महापौर पद पर बीजेपी के गोविंद सिंह टाक ने मंगलवार को जीत दर्ज की है. बता दें कि गोविंद सिंह ने कांग्रेस के उम्मीदवार अरुण टाक को 26 वोटों से हराया और 46 वोट हासिल किए.
वहीं अरुण टाक को कुल 20 वोट हासिल हुए. वहीं इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए अरुण टाक ने भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि बीजेपी को अपने पार्षदों की फूट का पहले ही अंधेरा हो गया था, जिसके बाद में बीजेपी ने अपने सभी पार्षदों को धार्मिक स्थान पर ले जाकर भगवान की कसमें दिलवाई और लोकतंत्र नहीं निभाने की बात कही. जिसके चलते मजबूरन उन्हें गोविंद सिंह टाक को वोट डालना पड़ा. इस दौरान अरुण टाक ने अपने पार्षदों का हवाला भी दिया और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस चुनाव में एकजुटता दिखाई और सभी 20 वोट मुझे मिले हैं.