उदयपुर.जिले में बढ़ते कोरोना के कारण अब उदयपुर बर्ड फेस्टिवल (Udaipur Bird Festival 2022) का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा. उप वन संरक्षक (वन्यजीव) अजीत ऊंचोई ने बताया कि बर्ड फेस्टिवल के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 जनवरी को सुबह 6 बजे से सायं 5 बजे तक बर्ड रेस का आयोजन होगा. जिसमें अधिकतम 5 टीमें होगी और प्रत्येक टीम में अधिकतम 5 सदस्य होंगे. यह टीमें विभिन्न क्षेत्रों और जलाशयों पर पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों की गणना करेगी. इससे पूर्व 19 जनवरी को बर्ड रेस के लिए जाने वाली टीमों के लीडर को चेटक सर्कल स्थित वन्यजीव कार्यालय से निर्धारित लॉगबुक प्रदान की जाएगी.
21 को होगा औपचारिक शुभारंभ
उप वन संरक्षक ने बताया कि 21 जनवरी को बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ (Bird festival begins) होगा. इसके तहत सुबह 10 बजे सूचना केंद्र में बर्ड फेस्टिवल संबंधी पुस्तक का विमोचन तथा फोटोग्राफी और डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन होगा. इसी दिन दोपहर में स्कूली विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्विज और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसकी प्रविष्ठियां व्हाट्सएप के माध्यम से निर्धारित नंबर प्राप्त की जाएगी.