उदयपुर.झीलों का शहर उदयपुर प्रदेश में कोरोना वायरस का नया हॉट स्पॉट बन चुका है. उदयपुर में पिछले 5 दिनों में कोरोना के 250 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसे में गुरुवार शाम होते होते उदयपुर की संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 287 पर पहुंच गई है.
बता दें कि उदयपुर में लगातार कोरोना वायरस अपना प्रकोप दिखा रहा है. गुरुवार शाम तक उदयपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित के 24 नए संक्रमित मरीज सामने आए है. उसके बाद उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 287 पर पहुंच गई है. गुरुवार को आए 24 मरीज में से 14 मरीज शहर में हॉट स्पॉट बन चुके कांजी का हाटा इलाके के है. जबकि अन्य मरीजों में 2 धान मंडी, 1 ओसवाल नगर, 1 रामपुरा, 1 भूपालपुरा और 5 संक्रमित सेक्टर 14 इलाके के हैं.
ये पढ़ें:उदयपुर में बढ़ रहा कोरोना का कहर, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 282