उदयपुर.स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम जारी हो गए हैं. लेक सिटी उदयपुर ने इस बार श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. स्वच्छता के मामले में उदयपुर देशभर में 54 वें स्थान पर आया है. वहीं 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में उदयपुर ने पहला स्थान पाया है. उदयपुर से विधायक गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर की जनता और निगम के सफाई कर्मचारियों का आभार जताया है और इनको भविष्य में भी इसी लगन से काम जारी रखने की अपील की.
देशभर में गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग जारी की गई. इंदौर ने जहां एक बार फिर बाजी मारते हुए देश में पहला स्थान हासिल किया. उदयपुर ने पिछले साल की तुलना में इस बार काफी लंबी छलांग मारी है. 2019 में उदयपुर 100 के आंकड़े को भी नहीं छू पाया था, जबकि 2020 में रैंकिंग 54 आई है. 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में स्वच्छता के मामले में भी पहला स्थान पाया है.