उदयपुर.अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. लेकिन बीते कुछ दिनों से राम के वंशज को लेकर देश में एक नई बहस छिड़ गई है. जयपुर के बाद अब उदयपुर के पूर्व राजघराने के सदस्यों ने भी खुद को भगवान राम का वंशज करार दिया है.
पूर्व मेवाड़ राजघराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का कहना है कि हम राम के वंशज हैं और हम चाहते हैं कि राम मंदिर जल्द से जल्द बने. वहीं, अरविंद सिंह ने यह भी कहा कि हमें अयोध्या में किसी भी तरह की कोई संपत्ति नहीं चाहिए. हमें ना हक चाहिए ना हुकूमत चाहिए, अब हमें सिर्फ राम मंदिर चाहिए.