उदयपुर. भारतीय रेलवे के यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उदयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि जल्द ही उदयपुर से अहमदाबाद बड़ी रेल लाइन का सफर भी जल्द शुरू (Udaipur Ahmedabad Broad Gauge line) होगा. इसके लिए अधिकारियों से बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में रेलवे के हालातों में लगातार सुधार हो रहा है. 2014 से पहले रेलवे के क्या हालात थे और आज क्या हालात हैं. यह हम सबके सामने है. रमेश चंद्र ने कहा कि भारतीय रेलवे की लगातार स्थितियां सुधर रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में वंदे भारत जैसी ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है.