उदयपुर. जिला प्रशासन की ओर से विधवा महिलाओं और गरीब बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है. इस पहल के माध्यम से उदयपुर जिले की विधवा महिलाओं और गरीब तबके की बालिकाओं को निशुल्क कॉन्स्टेबल एग्जाम की तैयारी करवाई जाएगी.
बता दें कि यह तैयारी उदयपुर में करवाई जाएगी, जिसमें 30 विधवा महिलाओं के साथ ही 30 गरीब तबके की जरूरतमंद बालिकाएं भी शामिल होंगी. इन सभी बालिकाओं को उदयपुर की आईजी बिनीता ठाकुर, उदयपुर कलेक्टर आनंदी, उदयपुर एसपी कैलाश विश्नोई, उदयपुर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर संजय कुमार वासु पढ़ाएंगे.
साथ ही महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के अलावा सरकारी नौकरी की तैयारी भी करवाएंगे. वहीं, यह तैयारी निजी इंस्टिट्यूट के सहयोग से करवाई जा रही है, जिसमें इन सभी विधवा महिलाओं के साथ ही बालिकाओं को हेड कॉन्स्टेबल एग्जाम की तैयारी करवाई जाएगी.