उदयपुर. जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर पटवारी जितेंद्र पारीक को रंगे हाथों ट्रैप किया है. पटवारी उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की कानोड़ तहसील में कार्यरत था. पटवारी जितेंद्र ने परिवादी प्रकाश चौधरी से भूमि नामांतरण की एवज में 4 हजार के रिश्वत की मांग की थी.
जिसकी शिकायत परिवादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, उदयपुर की टीम को दी. जिसके बाद एसीबी की टीम ने इस पूरे मामले का सत्यापन करवाया और ट्रैप की कार्रवाई को शुक्रवार को अंजाम दिया. वहीं, अब एसीबी की टीम पटवारी जितेंद्र पारीक द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों का भी लेखा-जोखा बटोर जांच कर रही है.
पढ़ें-राजस्थान में कितने घूसखोर, अब सिरोही में 12 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल ट्रैप
बता दें कि उदयपुर एसीबी की यह 1 सप्ताह में दूसरी कार्रवाई है. जिसमें एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को ट्रैप किया है. इससे पहले उदयपुर एसीबी की टीम ने निंबाहेड़ा के भ्रष्ट पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था.