उदयपुर. जिले के झाडोल में एसीबी यूनिट ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम आफिस के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप कर लिया. बता दें कि आरोपी एलडीसी भानु खत्री ने एक जमीन के निपटारे के एवज में यह रिश्वत राशि मांगी थी. एएसपी सुधीर जोशी के नेतृत्व में टीम ने आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
दरअसल परिवादी विष्णु पानेरी ने एसीबी टीम को शिकायत की थी, कि बिलानाम जमीन के एक निस्तारण के मामले में एलडीसी भानु खत्री व्दारा रिश्वत राशि मांगा जा रहा था. ऐसे में सोमवार को सत्यापन के बाद टीम ने जैसे ही परिवादी आरोपी के घर पहुंचकर रिश्वत राशि दी. उसके बाद टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. फिलहाल एसीबी की टीम की कार्रवाई के बाद जहां एक तरफ जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.