उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में गुरुवार को एक सड़क दर्दनाक हादसा गठित हुआ. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए. गोगुंदा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम को यह सड़क हादसा घटित हुआ.
पढ़ेंःधौलपुर में नाबालिग से गैंग रेप, डांस सिखाने वाले टीचर और उसके साथियों ने की ज्यादती
जानकारी के अनुसार दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. आनन-फानन में पुलिस और ग्रामीणों की मदद से हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार गोगुंदा सायरा मार्ग पर यह हादसा हुआ. जहां दो बाइकों की आमने-सामने तेज भिड़ंत हो गई. एक बाइक पर तीन युवक बैठे हुए थे. सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई. दो युवकों को गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य घायलों को गोगुंदा हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
पढ़ेंःराजसमंद के बरार गांव में कार और ट्रेलर की भिड़ंत, 1 कि मौत 5 गंभीर घायल
जिनका फिलहाल उपचार जारी है. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इस पूरे घटनाक्रम की सूचना मृतकों के परिवार को भी पुलिस सूचित करने में जुटी हुई है.