उदयपुर. लेक सिटी के अंबा माता थाना इलाके में गुरुवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब मामूली विवाद के चलते 2 परिवारों की लाठी-भाटा जंग हो गई. वहीं अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उदयपुर के अंबामाता थाना इलाके में गुरुवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब एक शिक्षक को कचरा खिसकाने ने की बात पर ईंट पत्थरों का सामना करना पड़ा.
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर अंबा माता थाने में केस दर्ज करवाया है शहर के अंबामाता थाना इलाके के रहने वाले शिक्षक दुर्गेश ने नगर निगम के सफाई कर्मचारी को अपने घर के बाहर से कचरा आगे हटाने की बात कही गई थी. जिसके बाद उनके पड़ोसी ने उनका विरोध किया. बाद में पड़ोसी और दुर्गेश के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-भाटा जंग हो गई जिसका पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पढ़ें:उदयपुर: पंचायत समिति सचिव पर जानलेवा हमला, समर्थकों ने किया थाने का घेराव
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ अंबामाता थाना इलाके में शिकायत भी दर्ज करा दी है. इस घटना का वीडियो नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर ईंट और पत्थर से हमला करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दूसरे पक्ष में एक महिला भी ईंट से दुर्गेश पर वार करती दिखाई दे रही है.
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक और उसके साथ एक महिला और बुजुर्ग व्यक्ति एक और बुजुर्ग पर लाठी और ईंट से हमला कर रहे हैं. युवक वृद्ध को स्कूटर के पास गिराकर मार रहा है. तभी एक और लड़का आता है और उनको रोकने की कोशिश करते हुए दिखता है.