उदयपुर. जिले में लगातार सड़क हादसों के मामलों में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है. तेज रफ्तार कहर के कारण आम लोगों की जिंदगी वाहन लील रहे हैं. बुधवार देर रात को जिले में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला के टीड़ी थाना क्षेत्र में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला.
रोड पार कर रहे दो राहगीरों को कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों की हादसे के बाद दोनों की मौत हो गई. सूचना पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. पुलिस को सूचना लगने के बाद टीड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थानाधिकारी मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन टक्कर से दोनों व्यक्ति की मौत हुई, जिनके शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.