राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत - उदयपुर में सड़क हादसा

उदयपुर में देर रात सड़क हादसा में दो लोगों की मौत हो गई है. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

people died, road accident
उदयपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

By

Published : Jan 21, 2021, 4:01 AM IST

उदयपुर. जिले में लगातार सड़क हादसों के मामलों में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है. तेज रफ्तार कहर के कारण आम लोगों की जिंदगी वाहन लील रहे हैं. बुधवार देर रात को जिले में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला के टीड़ी थाना क्षेत्र में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला.

रोड पार कर रहे दो राहगीरों को कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों की हादसे के बाद दोनों की मौत हो गई. सूचना पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. पुलिस को सूचना लगने के बाद टीड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थानाधिकारी मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन टक्कर से दोनों व्यक्ति की मौत हुई, जिनके शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

यह भी पढ़ें-झालावाड़ ACB की कार्रवाई, पट्टे जारी करने की एवज में रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी सहित 4 गिरफ्तार

नेशनल हाईवे 8 पर टीड़ी की नाल के पास हुआ हादसा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. लगातार सड़क हादसों के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे. इस महीने सड़क सुरक्षा सप्ताह माह के रूप में मनाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details